आज इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पत्नी सारा संग भारत दौरे पर आए हैं। पहले दिन वह दिल्ली में तीन मूर्ति मेमोरियल पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि बेंजामिन नेतन्याहू कभी इजरायल डिफेंस फोर्सेस के जवान रहे हैं। आइये जानते है इनकी खास बाते
1949 में जन्मे इजरायल के प्रधानमंत्री
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का जन्म 1949 में तेल अवीव में हुआ था। बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रतिष्ठित संस्थान एमआईटी और हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पढाई की है। खास बात यह है कि नेतन्याहू का परिवार इनके जन्म के कुछ दिन बाद अमेरिका में बस गया था।
- लेकिन यह 18 साल की उम्र में वापस इजरायल आ गए थे।
- यहां इन्होंने स्पेशल फोर्स ज्वाइन की थी।
- बेंजामिन नेतन्याहू ने सैनिक के रूप में अपना बेहतर योगदान दिय।
- इन्होंने 1968 में ऑपरेशन इनफरनो, 1968 में ऑपरेशन गिफ्ट
- और 1972 में ऑपरेशन इसोटोप को अंजाम दिया।
- इतना ही नहीं 1973 में बेंजामिन मिशन वार ऑफ अट्रीशन और योम किपूर में भी शामिल रहे।
- अपनी बहादुरी की बल पर ही इन्होंने सेना में कैप्टन की रैंक हासिल की थी।
- बेंजामिन नेतन्याहू अपने भाई को बेइंतहा प्यार करते थे।
- यह अपने भाई लेफ्टिनेंट कर्नल योनातन नेतन्याहू से काफी प्रेरित होते थे।
- इनके भाई के अंदर भी एक सच्चे देश भक्त वाले गुण थे।
- योनातन नेतन्याहू 1976 में ऑपरेशन एटेंबे में लड़ते हुए शहीद हो गए थे।
- इसके बाद इन्होंने भाई की याद में एंटी टेरर इंस्टीट्यूट की स्थापना की।
- बहादुर और सख्त मिजाज रूप में जाने वाले बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना के बाद देश की राजनीति में कदम रखा।
1996 में प्रधानमंत्री बने
- 1996 में बेंजामिन नेतन्याहू प्रधानमंत्री बने थे।
- बेंजामिन नेतन्याहू इजरायल के सबसे युवा प्रधानमंत्री के नाम से भी जाने गए।
- 2015 में यह इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में चौथी बार पीएम पद की कमान संभालने वाले पहले नेता हैं।
- इजरायल के बेंजामिन नेतन्याहू अपने निजी जीवन को लेकर भी कई बार सुर्खियों में छाए रहे हैं।
- सारा नेतन्याहू उनकी तीसरी पत्नी के रूप में जानी जाती हैं।
- बेंजामिन नेतन्याहू और सारा नेतन्याहू ने 1991 में एक दूसरे का हाथ थामा था।
- बेंजामिन नेतन्याहू की पहली शादी मिरियम वीज़मन से 1972 में हुई थी।
- वहीं दूसरी शादीफ्लेर कैट्स से 1981 में हुई थी।