Breaking News

DRDO में साइंटिस्ट बी पदों पर 630 वैकेंसी निकली, ऐसे करें आवेदन

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, DRDO ने ग्रेजुएट इंजीनियर और साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट के लिए बंपर नौकरियां निकाली है. DRDO में साइंटिस्ट बी पदों पर 630 वैकेंसी है.

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:-
ज्यादातर पोस्ट के लिए अभ्यर्थियों के पास कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री मांगी गई है. कुछ पदों के लिए साइंस में 60 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री मांगी गई है.

आयु सीमा:-
भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, DRDO के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष, DST के लिए 35 वर्ष एवं एडीए के लिए 30 वर्ष तय की गई है.

चयन प्रक्रिया:-
पदों पर अभ्यर्थियों का चयन गेट स्कोर, लिखित परीक्षा एवं पर्सनल इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:-
इच्छुक कैंडिडेट्स का ऑफिशियल पोर्टल rac.gov.in पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद भर्ती सेक्शन में जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा.

डीआरडीओ में साइंटिस्ट बी की सैलरी:-
लेवल-10 (7वां सीपीसी) पेय मैट्रिक्स – 56,100/-. जवॉइनिंग के समय वेतन करीब 88000 रुपये होगा.

 

About News Room lko

Check Also

पूर्वाेत्तर रेलवे: संरक्षा महासम्मेलन के दौरान आयोजित की गईं विभिन्न विषयों पर कार्यशाला

• मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार और वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया ने ...