Breaking News

12 साल बाद इजरायल की राजनीति में हुआ ‘करिश्मा’ Netanyahu नहीं बचा पाए कुर्सी, ये बने नए पीएम

इजरायल (Israel) में बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) युग का अंत हो गया है. नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. बेनेट ने रविवार को PM पद की शपथ ली.

नेतन्याहू सबसे लंबे समय तक इसराइल के प्रधानमंत्री रहे हैं. वे पाँच बार इसराइल के प्रधानमंत्री चुने गए. पहली बार वे 1996 से 1999 तक प्रधानमंत्री रहे, इसके बाद 2009 से 2021 तक वे लगातार सरकार का नेतृत्व करते रहे.

इसराइल में पिछले तीन चुनावों में स्पष्ट जनादेश ना आने के बावजूद नेतन्याहू प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बने रहे. सत्ता में बने रहने के लिए उन्होंने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी बेनी गैंट्ज़ को अपना मुख्य सिपहसालार बना लिया. हालाँकि उनका अंतिम कार्यकाल छोटा रहा.

बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी कुर्सी बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. रविवार देर रात नई सरकार के पक्ष में 60, जबकि विरोध में 59 सांसदों ने वोट किया. इसके साथ ही 12 साल से प्रधानमंत्री पद पर काबिज बेंजामिन नेतन्याहू का कार्यकाल खत्म हो गया.

About News Room lko

Check Also

कैंसर से लड़ाई के बीच किंग चार्ल्स की नई तस्वीर आई सामने, शाही सैन्य पोशाक में दिखे ब्रिटेन के राजा

कैंसर से जूझ रहे ब्रिटेन के किंग चार्ल्स की नई तस्वीर सामने आई है। ब्रिटेन ...