Breaking News

पत्तागोभी का सेवन करने से पहले इन बातो को जरुर जान ले अथवा हो सकता है बड़ा नुकसान…

आमतौर पर हम पत्तागोभी से जुड़ी ऐसी कई खबरें सुनते हैं, जिसकी वजह से हम इससे परहेज करने लगते हैं. ऐसा करके हम पत्तागोभी के कई फायदों को नहीं ले पाते. पत्तागोभी में हरे रंग का कीड़ा बरसातों में सबसे अधिक पाया जाता है लेकिन अगर आप पत्तागोभी को सावधानी से प्रयोग करें, तो आपके लिए यह बेहद लाभकारी होती है. इसके प्रयोग करने से पहले इसे गर्म पानी में धो लेना चाहिए व भी इसके पत्तों को ध्यान से देखें कि कहीं इसमें कीड़े तो नहीं हैं.


-पत्तागोभी में Indole-3 carbonile नाम का ऐंटीऑक्सिडेंट होता है, जो लिवर को डिटॉक्सिफाई करने में अहम भूमिका निभाता है. यह गोभी पाचन क्रिया को भी दुरुस्त रखने में मदद करती है, जिससे डाइजेशन से जुड़ी समस्या नहीं होती.

-इस सब्जी में उपस्थित विटामिन सी व सल्फर शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करते हैं. ऐसा होने पर बॉडी की इम्युनिटी को बूस्ट मिलता है जो शरीर को बीमारियों से बचाता है.

-पत्तागोभी शरीर में बीटा-कैरोटीन, ल्युटीन व दिल को सुरक्षित रखने वाले कई ऐंटीऑक्सिडेंट्स को बढ़ाने में मदद करती है. यह बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कम करने में मदगार है जो दिल की बीमारी के खतरे को कम करता है.

-पत्तागोभी फाइबर का रिच सोर्स है. फाइबर के कारण पेट ज्यादा देर तक भरा रहता है जिससे भूख कम लगती है व वजन और फैट कम करने में मदद मिलती है.

-विमिन- सी शरीर में बेहतर कोलेजन प्रॉडक्शन को प्रमोट करता है. यह डैमेज हो चुकी स्किन को अच्छा होने में मदद करते हुए स्किन के ग्लो को वापस लाता है. इससे दाग-धब्बे भी दूर होते हैं व रंग भी फेयर होता है.

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...