Breaking News

डे-नाइट टेस्ट में कोहली-रहाणे ने रचा ये बड़ा इतिहास

भारत कोलकाता में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में जीत के करीब है। इस मैच में कोहली-रहाणे ने इतिहास रच दिया है। मैच के दूसरे दिन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की। इसी के साथ यह दोनों टेस्ट में चौथे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरे नंबर की जोड़ी बन गई है। कोहली और रहाणे पाकिस्तान के इंजमाम उल हक और मोहम्मद यूसुफ, भारत के ही सौरव गांगुली और सचिन तेंदलुकर, श्रीलंका के महेला जयवर्धने और थिलन समरवीरा से आगे निकल गए हैं।

काहली-रहाणे अब सिर्फ पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक और यूनिस खान से पीछे हैं। इन दोनों ने 42 पारियों में 2763 रन बनाए हैं। इंजमाम-युसुफ ने 50 पारियों में 2677 रन, गांगुली और तेंदुलकर ने 44 पारियों में 2695 रन, जयवर्धने और समरवीरा ने 46 पारियों में 2710 रन बनाए हैं। पहली पारी में बांग्लादेश 106 रनों पर ढेर हो गई थी। भारत ने कप्तान विराट कोहली के 136, अजिंक्य रहाणे के 51 रनों के दम पर दूसरे दिन दूसरे सत्र में अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 347 रनों पर घोषित कर 241 रनों की बढ़त ली थी।

About News Room lko

Check Also

सौरभ नेत्रवलकर का शानदार सफर जारी, पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद रोहित-विराट को भी सस्ते में निपटाया

टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिका को हराकर भारत ने जीत की हैट्रिक लगाई। साथ ...