Breaking News

इन राज्यों में होगी बारिश, बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिए फटाफट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में ठंड जा चुकी है। दिन में गुनगुनी धूप निकलने की वजह से लोगों को राहत मिल रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने वाला है, लेकिन कुछ राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बारिश और बर्फबारी के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 8-10 फरवरी के बीच एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में दस्तक देगा, जिसकी वजह से कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी होगी।

मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार, कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी होगी। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश में पांच और छह फरवरी को बारिश व बर्फबारी की संभावना है, जबकि उत्तराखंड में छह फरवरी को बारिश व बर्फबारी होगी। वहीं, आठ फरवरी की रात में आने वाले वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में आठ से दस फरवरी के दौरान बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में छह और सात फरवरी को आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है।

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो अंडमान और निकोबार द्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल-सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और माहे में भी बारिश दर्ज की गई। वहीं, उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान आठ से दस डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान पूर्वी मध्य प्रदेश के मलंजखंड में 5.3 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा, उत्तराखंड, नॉर्थ यूपी में सुबह और शाम के समय घना कोहरा दर्ज किया गया। वहीं, ओडिशा में कुछ जगह पर शीतलहर का भी प्रकोप रहा।

About News Room lko

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...