Breaking News

संसार को बुरे लोगों से बचाती हुई नजर आएंगी ‘देसी गर्ल’, करेंगी यह बड़ा काम

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड  हॉलीवुड दोनों स्थान सक्रिय हैं. बता दें कि वह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म द ‘स्काई इज पिंक’ में नजर आएंगी. सोनाली बोस की इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर लीड भूमिका में नजर आएंगे. अब उनके एक नए प्रोजेक्ट की जानकारी सामने आई है. लेकिन यह कोई फिल्म नहीं बल्कि एक वेब सीरीज Priyanka Chopra web series है. इसमें ‘देसी गर्ल’ एक सुपरहीरो बनकर संसार को बुरे लोगों से बचाती हुई नजर आने वाली हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि प्रियंका ने डायरेक्टर Robert Rodriguez के नए प्रोजेक्ट We Can Be Heroes को साइन किया है. इस वेब सीरीज का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर होगा.

इस सीरीज की कहानी एलियन इनवेडर्स के आस पास घूमने वाली है, जो कि संसार के सुपरहीरोज को किडनैप कर लेगा. इसके बाद इन सुपरहीरोज के बच्चे एक साथ हाथ मिलाएंगे  साथ में मिलकर अपने माता-पिता  इस संसार को बचाने की प्रयास करेंगे. इस सीरीज में प्रियंका के अतिरिक्त क्रिस्टियन स्लेटर, याया गोसलीन, अकीरा अकबर, एन्ड्रयू डियाज, एंजी वॉकेन, बॉयड हॉलब्रुक, हाला फिनली, लोटल ब्लॉसम, नथान ब्लैयर, संग कैंग, विवियन लायरा ब्लैयर, एंड्रियाना बैराजा  क्रिस्टोफर मैकडॉनल्ड जैसे कलाकार है.

About News Room lko

Check Also

‘बहुत मुश्किल था ऐसा करना’, फिल्म ‘फायर’ में नंदिता दास के साथ इंटीमेट सीन पर बोलीं शबाना आजमी

फिल्म ‘फायर’ (1996) को बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म माना जाता है, जिसमें समलैंगिक संबंधों ...