लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने ‘आई.आई.टी.-जे.ई.ई. मेन्स’ परीक्षा के द्वितीय चरण में शानदार प्रदर्शन कर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सीएमएस के पाँच छात्रों ने 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है, जिनमें अतुल पाण्डेय (99.54 परसेन्टाइल), शौर्य सिंह (99.42 परसेन्टाइल), हर्ष जोशी (99.50 परसेन्टाइल), यश प्रताप सिंह (99.39 परसेन्टाइल), प्रणव मिश्रा (99.20 परसेन्टाइल), सैय्यद मुस्तफा (99.19 परसेन्टाइल) एवं जूही बाजपेयी (99.18 परसेन्टाइल) शामिल हैं।
कुल मिलाकर, अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जे.ई.ई. मेन्स परीक्षा के द्वितीय चरण में सीएमएस।के 210 छात्रों ने सफलता अर्जित की है जबकि 74 छात्रों ने 90 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित किये हैं।
इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में चयनित सीएमएस।छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व सफलता के लिए सीएमएस शिक्षकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि सीएमएस के प्रतिभाशाली छात्रों की बदौलत ही पूरे विश्व में सीएमएस की एक अलग पहचान बनी है।
सीएमएस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सीएमएस में आई.एस.सी. की पढ़ाई के दौरान ही छात्रों को प्रोफेशनल कोर्सो की तैयारी हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। इसके अलावा, छात्रों की प्रतिभा को निखारने व संवारने के लिए प्रत्येक वर्ष विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को अन्तर्राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराया जाता है जिससे उनमें विभिन्न विषयों के ज्ञान के साथ साथ आत्मविश्वास का संचार भी होता है। इन्ही प्रयासों का प्रतिफल है कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सीएमएस के मेधावी छात्रों ने आई.आई.टी.-जे.ई.ई. मेन्स परीक्षा में अपने मेधात्व का परचम लहराया है।