Breaking News

जलशक्ति मंत्री ने पीजीआई स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में किया वृक्षारोपण

  • सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने मनाया वन महोत्सव

  • जलशक्ति मंत्री की अपील, विभागीय कर्मचारी कम से कम लगाए एक पौधा

  • Published by- @MrAnshulGaurav
  • Tuesday, July 05, 2022

लखनऊ। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की ओर से मंगलवार को पीजीआई स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचकर पौधा रोपा। इससे पहले उन्होंने पार्क में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

जलशक्ति मंत्री ने पीजीआई स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में किया वृक्षारोपण

उन्होंने पर्यावरण के महत्व को बताते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में वन महोत्सव (वृक्षारोपण जन आंदोलन-2022) का शुभारंभ किया है। उन्होंने 5 जुलाई को प्रदेश भर में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसको पूरा करने के लिए प्रदेश भर में गांव, गली, मोहल्ले, कस्बे, शहरों में वृक्षारोपण किया जा रह है।

जलशक्ति मंत्री ने इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से भी कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने के लिए कहा। उन्होंने प्रदेश की जनता से सरकार के पवित्र अभियान से जुड़ने, अपने भविष्य को संवारने और पर्यावरण को संरक्षित करने की भी अपील की।

About reporter

Check Also

सीएमएस के सर्वाधिक 169 छात्र जेईई मेन्स परीक्षा में सफल, JEE एडवान्स में होंगे शामिल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर से ‘जेईई मेन्स’ परीक्षा ...