Breaking News

जनविकास महासभा युवा इकाई ने दी पुलवामा शहीदों को श्रृद्धांजलि

लखनऊ। जनविकास महासभा, उत्तर प्रदेश की युवा इकाई ने आज पुलवामा षहीदों को श्रृद्धांजलि दी। यहां जानकीपुरम विस्तार स्थित अटल चौराहा पर जनविकास महासभा युवा इकाई के नेतृत्व में क्षेत्रीय नागरिकों ने शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ दीप प्रज्जवलित करके श्रृद्धा नमन अर्पित किया।

युवा इकाई के राम किशन साहू के नेतृत्व में हुये इस श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में एस. के. बाजपेई, पंकज कुमार तिवारी, अगम दयाल, अजय यादव, पीयूष सिंह, रमाकांत साहू, अवधराम, साहू, विनय पुरी, अभिषेक शुक्ला, अंकित, विशाल, आयुष जायसवाल सहित क्षेत्र के काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

About Samar Saleel

Check Also

मंदिर के पास खुली मीट की दुकान, महापौर ने लिया संज्ञान, नवरात्रि के दौरान आदेश उल्लंघन पर कार्रवाई, दुकान सील

Lucknow। चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के दौरान मंदिरों के आसपास मीट की दुकानों के संचालन ...