Breaking News

कराची में छुपा है जवाहरी

अमेरिकी मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादियों में से एक और अल-कायदा के नेता आयमान अल-जवाहिरी के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में कराची में छुपे होने की पूरी संभावना है। साप्ताहिक ‘न्यूजवीक’ ने एक बड़ी खोजी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उसकी सूचना कई आधिकारिक सूत्रों पर आधारित है। रिपोर्ट में ‘न्यूजवीक’ ने कहा, श्श्साल 2001 में अमेरिकी सुरक्षा बलों की ओर से अल-कायदा को अफगानिस्तान से खदेड़ने के बाद से पाकिस्तान की आईएसआई अल-जवाहिरी, जो प्रशिक्षित सर्जन हैं, को बचा रही है।’’
न्यूजवीक’ के मुताबिक, ‘‘आज उसका संभावित ठिकाना, वे कहते हैं कि कराची है, जो अरब सागर के किनारे बसा शहर है, जिसकी आबादी 2.6 करोड़ है।’’ पिछले कई सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि अल-कायदा प्रमुख के छुपने के ठिकाने के बारे में कोई खबरिया रिपोर्ट आई है। जवाहिरी ओसामा बिन लादेन का उत्तराधिकारी है। सीआईए के शीर्ष अधिकारियों में से एक रहे ब्रूस राइडेल ने पत्रिका को बताया, ‘‘हर चीज की तरह उसके ठिकाने के बारे में भी कोई सबूत नहीं है।’’

About Samar Saleel

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...