Breaking News

सुष्मिता करना चाहती है रोमांटिक रोल

फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन का कहना है कि कामेडी, ड्रामा के बाद अब उन्हें रोमांटिक रोल की तलाश है। सुष्मिता ने एक इंडस प्राइड मिनरल वाटर को लांच करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि वे लगातार फिल्मों की पटकथाएं पढ रही है लेकिन कोई भी पटकथा ऐसी नहीं है जिस पर आधारित फिल्म पर काम करने के लिये वे उत्साहित हो सके।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अभी तक कामेडी, डरावनी फिल्म के साथ ड्रामा और इमोशन की गहराईयों को फिल्मों में छुआ है, लेकिन अब वो अब एक रोमांटिक किरदार निभाना चाहती है, जिसमें वे अपने दर्शकों के सामने एक परिपक्व महिला की भूमिका में दिखे।’’ उन्होंने कहा कि वर्तमान में फिल्म इंडस्ट्रीज उत्साहित करने वाले दौर से गुजर रही है जिसमें युवा फिल्म निर्माता, फिल्म स्टूडियो और फिल्म वितरकों का अच्छा नेटवर्क है।

About Samar Saleel

Check Also

अक्षय बोले- सरासर हैवानियत, अनुपम ने कहा- शब्द आज नपुंसक; संजय दत्त ने पीएम से की बड़ी अपील

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश ...