Breaking News

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने वर्चुअल तरीके से आयोजित किया पांचवा दीक्षांत समारोह

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के वर्चुअल दीक्षांत समारोह के दौरान गुरुवार को 550 से अधिक पीएचडी डिग्री प्रदान की गईं। यह विश्वविद्यालय का पांचवां वार्षिक दीक्षांत समारोह था।

शिक्षा मंत्रालय की वार्षिक राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा (एनआईआरएफ)-2021 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की श्रेणी में दूसरा स्थान बरकरार रखा है जबकि जामिया मिलिया इस्लामिया को छठा स्थान प्राप्त हुआ है.

इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) 12वें स्थान पर चला गया जबकि गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय की रैंकिंग में 16 अंकों का सुधार हुआ है. पिछले वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय को 11वां स्थान प्राप्त हुआ था. दिल्ली टेक्नोलॉजिकल विश्वविद्यालय की रैंकिंग 45वें स्थान से बेहतर होकर इस वर्ष 42वीं हो गयी.

दीक्षांत समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा, “जेएनयू जैसे शैक्षणिक संस्थानों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के लिए जनता और युवाओं को सशक्त बनाने में मौलिक भूमिका है।”

 

About News Room lko

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...