Breaking News

Happy Birthday Special : टोनी कक्कड़ का जन्मदिन आज, बहन नेहा कुछ यू दी बधाई

‘धीमे-धीमे’, ‘कोका कोला तू’ जैसे गानों के लिए मशहूर टोनी कक्कड़ गुरुवार अपना जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनकी छोटी बहन व बॉलीवुड पाश्र्वगायिका नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया के सहारे उन्हें इस खास दिन की शुभकामनाएं दी हैं। नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई संग अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह उन्हें गले लगाती हुई नजर आ रही हैं।

इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “सबसे विनम्र, सबसे खूबसूरत इंसान, सबसे प्रतिभाशाली, सर्वश्रेष्ठ गाइड, वह शख्स जिसके दिल में किसी के प्रति कोई नफरत नहीं है, सिर्फ प्यार है, करोड़ों में एक मेरा सबसे अच्छा भाई! मेरी जान तुम जैसा कोई नहीं। मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं। हैशटैगबर्थडेबॉय।

भाई-बहन की यह प्यारी सी तस्वीर और नेहा के पोस्ट को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। टोनी व नेहा के प्रशंसको द्वारा भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई है। किसी एक यूजर ने लिखा है, “हैप्पी बर्थडे टोनी भईया, ईश्वर आप पर अपनी कृपा बनाए रखें। किसी और ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो रॉकस्टार। नेहा द्वारा साझा किए गए इस पोस्ट को अब तक 252,827 लाइक मिल चुके हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

स्पीलबर्ग की ‘जॉज’ पर बन रही है डॉक्यूमेंट्री, जियो के शार्क फेस्ट 2025 में ‘जॉज @50’ का होगा प्रीमियर

हॉलीवुड के महान निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘जॉज’ 20 जून 1975 में रिलीज हुई ...