Breaking News

अक्षय कुमार की सूर्यवंशी फिर अटकी, अब 2 अप्रैल को नहीं होगी रिलीज

अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को पिछले वर्ष मार्च में रिलीज होना था, लेकिन कोविड-19 ने ऐसा खेल बिगाड़ा की फिल्म अब तक अटकी हुई है। कुछ दिन पहले फिल्म से जुड़े लोगों ने बताया था कि रोहित शेट्टी निर्देशित यह फिल्म 2 अप्रैल को सिनेमाघर में देखने को मिल सकती है, हालांकि ऑफिशियल अनाउंसमेंट आज तक नहीं हुआ।

दरअसल फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने 2 अप्रैल की रिलीज डेट अनाउंस करने का पूरा मन बना लिया था, लेकिन एक बार फिर कोविड-19 राह में आ खड़ा हुआ। सभी जानते हैं कि पूरे देश में से महाराष्ट्र में कोरोना की मार सबसे ज्यादा है और पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। लोगों में दहशत है और ऐसे में वे सिनेमाघर जाकर फिल्म देखने की सोच भी नहीं सकते हैं।

हिंदी फिल्मों का व्यवसाय महाराष्ट्र से जबरदस्त होता है। ये कमाई किसी भी फिल्म का 25 से 30 प्रतिशत होती है। ‘सूर्यवंशी’ बड़ी फिल्म है और लागत वसूलने के लिए इसे सभी जगह व्यवसाय करना होगा। ऐसे में फिल्म की रिलीज अब फिर टल गई है। बताया जा रहा है कि नई रिलीज डेट आगामी कुछ दिनों में बताई जाएगी।

मार्च में ये फिल्में हो रही हैं रिलीज
सूर्यवंशी की रिलीज भले ही टल गई हो, लेकिन रूही, संदीप और पिंकी फरार, मुंबई सागा, फौजी कॉलिंग, साइना, हाथी मेरे साथी जैसी फिल्में मार्च में रिलीज हो रही हैं। ये फिल्में बड़े बजट की नहीं हैं। महाराष्ट्र में इनका व्यवसाय जरूर प्रभावित होगा, लेकिन देश के अन्य शहरों से इन फिल्मों को कुछ दर्शक भी मिल जाए तो इनके निर्माताओं को कुछ राहत मिलेगी। आखिर ये भी कितने दिन तक अपनी फिल्में रोक सकते हैं क्योंकि ब्याज की मार भी पड़ रही है।

About Ankit Singh

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...