Breaking News

JEE Mains Result 2021 : जेईई मेंस 2021 का रिजल्ट घोषित, यहां एक क्लिक में करें चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली जेईई मेंस 2021(JEE Mains 2021) में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल एनटीए ने जेईई मेंस 2021 का रिजल्ट(JEE Mains 2021 Result)जारी कर दिया है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की गई इस परीक्षा में जिन भी छात्रों ने भाग लिया है वह आधिकारिक वेबसाइट Jeemain.Nta.Nic.In पर जाकर इस परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी इस परीक्षा का रिजल्ट एक क्लिक में चेक कर सकते है। जेईई मेंस 2021 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करने के लिए छात्र इन स्टेप्स का पालन कर सकते है।

JEE Mains 2021 Result: ऐसे चेक करें जेईई मेंस 2021 का रिजल्ट

– सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल या फिर कोई अन्य ब्राउजर खोलें।
– उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट Jeemain.Nta.Nic.In पर जाएं।
– उसके बाद नए पेज पर JEE Mains February 2021 Result की लिंक पर क्लिक करें।
– उसके बाद नए पेज पर अपना नाम और अन्य जानकारी डालें।
– उसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– इसे डाउनलोड कर ले या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

बता दें कि इस साल जेईई मेंस परीक्षा 2021 में भारी बदलाव कर दिये गए है। जेईई मेंस 2021 इस साल 4 बार आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा का पहला भाग फरवरी में हो गया। दूसरा भाग मार्च, तीसरा अप्रेल और चौथा मई 2021 में आयोजित किया जाएगा। वही जेईई मेंस इस साल नई शिक्षा नीति के तहत 13 भाषाओं में आयोजित की गई है। इस परीक्षा में कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियमों का पालन किया गया था।

About Ankit Singh

Check Also

सीएमएस की मेजबानी में 15-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय यूथ मीटिंग प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में आयोजित 15-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय यूथ मीटिंग में अमेरिका, जर्मनी, ...