लखनऊ। उत्तर प्रदेश के Irrigation Minister सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा है कि वे आगामी दो माह के लिए निर्धारित एजेंडे के अनुसार पूरी तत्परता से गुण्वत्तापूर्ण कार्य करायें। अवैध कुलावें तत्काल हटवायें जाएं।
अन्यथा की दशा में सम्बन्धित जेई को निलम्बित किया जाए तथा अवैध कुलावा लगाने वाले के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाए। उन्हांने कहा कि अवैध कुलावा से पानी बहने पर जलभराव से खेती खराब होती है और किसानों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि दुनिया में वे देश तरक्की करते हैं जहां की सिंचाई व्यवस्था अच्छी होती है।
Irrigation Minister ने अधिकारियों को निर्देशित किया
सिंचाई मंत्री Irrigation Minister ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नहरों की राइजिंग हेतु गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए इस्टिमेट बनायें, ताकि पानी का फ्लो बना रहे। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यक हो वहां मुख्य नहरों की सफाई तथा जर्जर पुलियों की मरम्मत हेतु कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत किया जाए और विभागीय मद में आवंटित धनराशि का गुणवत्तापूर्ण उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने भू-गर्भ जल की कमी के दृष्टिगत सर्फेस वाटर पर ध्यान केन्द्रित करने के कार्य पर विशेष बल दिया। उन्होंने राजकीय नलकूपों के माध्यम से होने वाली सिंचाई में स्प्रिंकलर सिस्टम अपव्यय न होने दें। उन्होंने कुलावा, रजवाहा व अल्पिका समितियों का गठन कराये जाने तथा वारबन्दी लागू करने के भी निर्देश दिए।