झारखंड के जमशेदपुर में रविवार रात भड़की हिंसा के बाद सोमवार को इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई थी। हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा-144 लगाई गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक 18 घंटे बाद शहर में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है।
गौरतलब है कि शहर में इंटरनेट सेवा ठप रहने से लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ा। वर्क फ्रॉम होम कर रहे कर्मियों को दिक्कत हुई। सोमवार को एसएसपी के नेतृव में रैफ ने फ्लैग मार्च किया।
सुबह 10 बजे एसएसपी प्रभात कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पहले उन्होंने इलाके का दौरा किया, उसके बाद वहां रैफ को लेकर फ्लैग मार्च किया। रैफ की टुकड़ी ने सबसे अधिक संवेदनशील ब्लॉक नम्बर 2, 1 और 3 के इलाकों में क्रमवार फ्लैग मार्च किया। गौरतलब है कि रविवार रात हुई हिंसा के बाद शास्त्रीनगर में ना केवल धारा-144 लगाई गई थी बल्कि ड्रोन से सर्विलांस भी किया जा रहा था। हिंसा में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही थी।
बता दें कि जमशेदपुर हिंसा में 119 नामजद और 1200 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 332, 333, 337, 338, 353, 427, 307, 153ए, 188, 295ए, 120 बी, 116, 27 आर्म्स एक्ट अधिनियम, 3/4 विस्फोटक अधिनियम और 3 प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी दारोगा श्रीराम शर्मा को बनाया गया है। जिनलोगों को नामजद किया गया है, उनमें से 63 को गिरफ्तार किया गया है।
शास्त्रीनगर में सुबह से ही फोर्स की तैनाती कर दी गई थी। तड़के एक बार फिर पथराव से इकट्ठा मलबों को हटाया गया। धार्मिक स्थलों को फिलहाल बंद कर दिया गया है। किसी को जाने की अनुमति नहीं है। शास्त्रीनगर ब्लॉक नम्बर 2 के मुहाने के पास ही रैफ की तैनाती की गई है।