कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस दौर में लोगों के टाइम पास का जरिया है मोबाइल फोन. लेकिन कुछ जरूरी दुकानों जैसे राशन और दवा को छोड़कर सभी दुकाने बंद हैं.
जियो कस्टमर बहुत बड़ी संख्या में ऑनलाइन रिचार्ज करते हैं. साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के फोन भी ऑनलाइन ही चार्ज करते हैं. जो लोग जियो स्टोर या रिटेल स्टोर के माध्यम से रिचार्ज करते हैं, और लॉकडाउन के चलते जिन्हें परेशानी आ रही है, उनके लिए Jio रिचार्ज के वैकल्पिक उपाय लाया है, जैसे कि UPI, ATM, SMS, Call, आदि.
Jio को लगता है कि इस पहल के बावजूद, कुछ JioPhone यूजर्स अभी भी रिचार्ज करने में असमर्थ हैं और इस वक्त उन्हें इसकी आवश्यकता सबसे अधिक है. इस संकट के समय में Jio अपने JioPhone यूजर्स के साथ खड़ा है. ऐसे में रिलायंस जियो अपने यूजर्स को खास सुविधाएं दे रही है…