Breaking News

अर्णव गोस्वामी को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में पत्रकार प्रेस क्लब ने किया प्रदर्शन

वाराणसी। पत्रकार प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश द्वारा आर भारत के एडिटर इन चीफ अर्णव गोस्वामी को महाराष्ट्र सरकार द्वारा फर्जी ढंग से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के संबंध में जोरदार विरोध प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में पत्रकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और महाराष्ट्र सरकार मुर्दाबाद, पत्रकार एकता जिंदाबाद, जो सरकार निकम्मी है। उस सरकार को बदलनी है। ऐसे तमाम तरह के नारेबाजी करते हुए पत्रकारो ने अपने अपने चैनल के माध्यम से विरोध दर्ज कराया।

मौके पर पुलिस विभाग के सिपाही व चौकी प्रभारी कचहरी मौजूद रहे। जिन्होंने सुरक्षा की बात को ध्यान में रखते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से आग्रह किया। कि आप सभी सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए अपना अपना प्रदर्शन करें। विरोध करने की श्रृंखला में त्रिपुरारी यादव, विजय शंकर विद्रोही, संदीप कुमार, रामबाबू, अभिनव पांडे, कामाख्या पांडे, पवन पांडे, श्रीकांत,वीरेंद्र पांडे, रेवती रमण शर्मा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, पंकज भूषण मिश्र, गुलजार अली, ओम प्रकाश चौधरी,

महेश कुमार पांडे, तौफीक खान, दिलीप दक्ष, नवीन प्रधान, घनश्याम सिंह, विवेक कुमार यादव, अरुण कुमार, आकाश यादव, जमील अहमद, रवि प्रकाश बाजपेई, संतोष दुबे, पवन त्रिपाठी, पूर्वांचल प्रभारी उमेश, उपाध्याय मंडल सचिव अवनीश दुबे, संतोष कुमार पांडे, प्रेम कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार, अशोक सिंह, दुर्गेश यादव, आफताब आलम इत्यादि तमाम सैकड़ों की संख्या में पत्रकार साथी विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...