Breaking News

राजभवन में ‘”कबाड़ से जुगाड़” कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से राजभवन में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के सहयोग से दो दिवसीय “कबाड़ से जुगाड़” कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें एकेटीयू, भातखण्डे विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय, मुइनुद्दीन चिस्ती भाषा विश्वविद्यालय, आईटी कालेज तथा राजभवन में आवासित महिलाओं एवं बच्चों ने बेस्ट मैटेरियरल का सदुपयोग कैसे करें, के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं व बच्चों ने पुराने रद्दी कागज से बनी टोकरी तथा अन्य कलात्मक बर्तन बनाना, कपड़ों पर पैंटिंग का कार्य जैसे प्रशिक्षण प्राप्त किये। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. संगीता शुक्ला ने कबाड़ से जुगाड़  के विभिन्न उपयोगों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ 15 देशों के राजदूतों तथा विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने कार्यशाला में तैयार किए गए उत्पादों का अवलोकन कर उनकी प्रशंसा की। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में 100 से अधिक प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया।

About Samar Saleel

Check Also

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भारतीय रिजर्व बैंक की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की 18वीं बैठक संपन्न

Lucknow। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) की अध्यक्षता में भारतीय ...