अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी के लिए दिन-रात मेहनत करते नजर आ रहे हैं। जिस प्रकार से शाहिद ने अपनी पिछली फिल्म कबीर सिंह में परफेक्ट लगने के लिए अपने आप को कबीर सिंह के कैरेक्टर में ढाल लिए था, उसी प्रकार जर्सी के लिए भी शाहिद बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में शाहिद को फिल्म जर्सी के लिए आधी रात को क्रिकेट के मैदान से बाहर निकलते स्पॉट किया गया|
देर रात शाहिद को खार जिमखाना के बाहर स्पॉट किया गया। वे क्रिकेट प्रैक्टिस सेशन के बाद वह से निकल रहे थे। इस दौरान वे स्पोर्ट्स के गेटअप में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैजुअल कपड़ों के साथ सिर पर हेडबैंड लगा रखा था।
पिछले दिनों फिल्म जर्सी को लेकर एक साक्षात्कार में शाहिद ने बोला था- ‘कबीर सिंह के बाद मुझे दूसरे प्रोजेक्ट के बारे में फैसला लेने के लिए थोड़ा वक्त लगा। लेकिन जैसे ही मैंने जर्सी देखी उसी वक्त मैं समझ गया कि यही मेरा अगला प्रोजेक्ट है। यह एक बहुत ही शानदार, प्रेरणादायक व व्यक्तिगत सफर है जिससे मैं बहुत जुड़ा हुआ हूं’। बता दें की शाहिद अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी में एक क्रिकेटर का भूमिका निभा रहे हैं। इस भूमिका में ढ़लने के लिए शाहिद बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। शाहिद को पिछली बार फिल्म कबीर सिंह में देखा गया था। फिल्म ने देशभर में खूब धमाल मचाया। कबीर सिंह के लिए युवाओं में बहुत ज्यादा क्रेज देखा गया था।