फिल्म मर्दानी 2 के प्रचार प्रसार के दौरान रानी मुखर्जी हमारे देश के सतर्क व आत्म-बलिदान करने वाले पुलिस बल व उनके परिवार वालों से मुलाकात करेंगीl रानी मुखर्जी इस समय अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म मर्दानी 2 के प्रमोशन में बहुत व्यस्त हैं व वह फिल्म मर्दानी 2 में दिए मैसेज को फैलाने के लिए 8 राज्यों में जाएंगी. यह फिल्म स्त्रियों पर यंग लड़कों द्वारा किए गए हिंसक अपराधों पर प्रकाश डालती है व हमारे देश की पुलिस व निर्दोषों को बचाने वाली उनकी रोजमर्रा की भागदौड़ को नमन करती है.
एक सूत्र से पता चला है, ‘रानी ने हमेशा पुलिस बल की बहादुरी का लोहा माना है व समाज के प्रति निस्वार्थ सेवा करने की बात कही है. मर्दानी 2 में पुलिस की बहादुरी पर भी प्रकाश डाला गया है व कैसे वे मातृभूमि की रक्षा के लिए खुद को खतरे में डालते है, यह भी दर्शाया गया है. रानी अपने फिल्म प्रमोशन के दौरान भारतीय पुलिस बल के साथ दिखाई देंगी.’
इस बारे में सवाल किये जाने पर रानी मुखर्जी ने कहा, ‘मर्दानी 2 हमारे देश के कुशल पुलिस बल की बहादुरी की बात करती है, जो हमें बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं कतराते हैं. मर्दानी 2 के प्रचार के दौरान मैं फिल्म का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न राज्यों की यात्रा करूंगी. इन राज्यों के साहसी पुलिस अधिकारियों से मिलने व उनकी बहादुरी का जश्न मनाने का मौका भी मुझे मिल रहा है. मुझे इस दौरान पुलिस से मिलने, ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता करने, रात्रि गश्ती टीमों से मिलने, महिला पुलिसवालों के लिए प्रशिक्षण केंद्रों पर जाने, नियंत्रण कक्ष में जाने का मौका मिल सकता है व मैं यह जानूंगी कि हमारे पुलिस ऑफिसर कैसे 24×7 सतर्कता बनाए रखते हैं, जिससे हम दिन-रात सुरक्षित रह सकें.’