Breaking News

सर्राफा दुकान की तिजोरी काटकर लाखो की चोरी

लखनऊ- राजधानी मे चोरों के हौसलों के आगे पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है । चोरी की घटना राजधानी मे आम हो गयी हर बार राजधानी पुलिस की गस्त पर सवालियाँ निशान खड़े होते है । इसके वावजूद भी पुलिस गस्त के नाम सिर्फ खानपूर्ति करती दिखाई देती है । राजधानी के इन्दिरा नगर थानाक्षेत्र मे बेखौफ चोरों ने एक बार फिर पुलिस के इंकलाब को चुनौती देते हुये एक सर्राफा व्यापारी के दुकान को निशाना बनाया । चोरों ने गैस कटर उपकरण से दुकान के अंदर की तिजोरी काट कर लाखो का माल पार कर दिया । इस घटना से व्यापारियो मे रोष व्याप्त है ।

प्राप्त जानकारी अनुसार  इन्दिरा नगर निवासी  आनंदहरी कन्हैया लाल लाल आनंद हरी नाम से ज्वेल्लर्स की दुकान है ।  बक़ौल आनंदहरी मंगलवार को दुकान बंद कर घर चले गए थे । बुधवार के दिन छुट्टी होने की वजह से वह गुरुवार की सुबह जब दुकान खोले दुकान का सारा समान गायब था ।  चोरों मे गैस कटिंग उपकरण से दुकान की तिजोरी काटकर तकरीबन दो किलो सोना समेत तकरीबन तीन किलो चाँदी के अन्य जेवरात लूटकर फरार हो गए । चोर दुकान का सारा माल समेटने के बाद घटना मे प्रयुक्त उकरण वही छोड़ कर फरार हो गए । पुलिस को घटनास्थल से घटना मे प्रयुक्त गैस कटर भी बरामद हुआ । इस बार भी पुलिस जांच कर जल्द खुलासे का दावा करती दिखी । मामले की गंभीरता समझते हुये सीओ गाजीपुर व एसपीट्रांसगोमती ने मौका का मुआयना किया । फिलहाल पुलिस यह अनुमान लगा रही है की पड़ोस की दुकान से छत के रास्ते चोर दुकान मे दाखिल हुये व लूट कर चंपत हो गए । पुलिस आसपास के दुकानों मे लगे सीसीटीवी कैमेरे की फूटेज खंघाल रही है ।

 

व्यापारियों ने धरना देकर आक्रोश जताया ,  डीआईजी लखनऊ को देंगे ज्ञापन

इस घटना से व्यापारियों मे रोष व्याप्त है । नाराज व्यापारियों ने धरना देते हुये चोरों की जल्द गिरफ्तारी व क्षेत्र मे गस्त बढ़ाने की मांग किया । व्यापारियो ने आदर्श व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व मे डीआईजी लखनऊ से मिलकर अपना ज्ञापन देंगे व चोरों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे ।

About Samar Saleel

Check Also

दो बाइक की आमने-सामने से आपस में टक्कर, पति-पत्नी सहित तीन घायल

अलीगढ़: आमने-सामने से दो बाइक आपस में भिड़ गईं। टक्कर से दोनों बाइक पर सवार ...