Breaking News

भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष संजय सिंह के साथ अयोध्या पहुंचे कैसरगंज सांसद ने हनुमानगढ़ी में किया दर्शन एवं पूजन

अयोध्या। भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष के रूप में संजय सिंह को चुने जाने के बाद कैसरगंज के सांसद व पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह आज को रामनगरी पहुंचे। उन्होंने कुश्ती संघ अध्यक्ष के साथ हनुमानगढ़ी पर दर्शन एवं पूजन किया और नागा पहलवानों से भी मुलाकात किया।

भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष संजय सिंह के साथ अयोध्या पहुंचे कैसरगंज सांसद ने हनुमानगढ़ी में किया दर्शन एवं पूजन

इस दौरान पूर्व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत ज्ञानदास से आशीर्वाद भी लिया। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पिछले 11 महीने से भारतीय कुश्ती पर लगा ग्रहण हनुमान जी की कृपा से हट गया है। उन्होंने कहा मैं हनुमान जी को अपना आराध्य मानता हूं। मेरी जिंदगी की शुरुआत भी यही से हुई है। स्थान के महंत ज्ञान दास ने अपना खून देकर हमें जीवन दान भी दिया है।

👉एक माह तक चलने वाला पौराणिक गोविंद साहब मेला प्रारंभ

उन्होंने भारत सरकार व खेल मंत्रालय को धन्यवाद देते हुए कहा कि निष्पक्ष रूप से संघ चुनाव का मतदान कराया गया। कुल 50 मतदाता थे। बताया कुल 47 मत पड़े हैं जिसमें 40 वोट हमारे प्रतिष्ठा के लिए पड़े। उन्होंने कहा देश के जूनियर पहलवानों की जीत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष संजय सिंह के साथ अयोध्या पहुंचे कैसरगंज सांसद ने हनुमानगढ़ी में किया दर्शन एवं पूजन

बोले किसी जाति, मजहब और प्रांत के आधार पर हमने कभी भेदभाव नहीं किया है। इस दौरान महंत माधव दास, महंत संजय दास, पुजारी हेमंत दास, महंत डॉ महेश दास, डॉ देवेशाचार्य, संत हेमंतदास, गदाधर दास, बालमुकुंद दास मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

दिशा-2024 में रही गीत और संगीत की धूम

लखनऊ। आज और कल डॉ एमसी सक्सेना ग्रुप आफ कालेज का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव “दिशा-2024” ...