Breaking News

टाइनी टाॅट्स ग्रुप ऑफ स्कूल में छात्रों को किया गया सफाई के प्रति जागरूक

अयोध्या। टाइनी टाॅट्स ग्रुप ऑफ स्कूल की सहादत गंज शाखा में बच्चों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी तथा नगर निगम की सहायक नगर आयुक्त अंकिता ने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित छात्रों छात्राओं को सफाई के प्रति जागरूक किया तथा महापौर महोदय ने सभी छात्र-छात्राओं पॉलीथिन, प्लास्टिक के थैले तथा प्लास्टिक के सामानों को न इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया।

टाइनी टाॅट्स ग्रुप ऑफ स्कूल में छात्रों को किया गया सफाई के प्रति जागरूक

उन्होंने सभी छात्रों को कपड़े के थैले का वितरण भी किया। साथ ही महापौर और मुख्य नगर आयुक्त ने विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्रों ने प्रतिज्ञा ली कि वे अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा प्लास्टिक के सामानों का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

👉भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष संजय सिंह के साथ अयोध्या पहुंचे कैसरगंज सांसद ने हनुमानगढ़ी में किया दर्शन एवं पूजन

टाइनी टाॅट्स ग्रुप ऑफ स्कूल में छात्रों को किया गया सफाई के प्रति जागरूक

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें कक्षा 5 के छात्र -छात्राओं के द्वारा एक नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा महापौर की बताई गई बातों को ध्यान से सुनते हुए बच्चों ने संकल्प लिया कि अब प्लास्टिक के थैले का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...