लखनऊ। महंत कपिलेश्वर पुरी महराज की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में आज ‘श्री महंत देवेंद्र पुरी सेवा ट्रस्ट’ द्वारा हरिद्वार जूना अखाड़ा के कोठारी महंत मनोहर पुरी तथा महंत देवेंद्र पुरी की उपस्थिति में एक भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। इस भव्य कलश यात्रा के साथ ही आज से शुरू होने वाली श्रीमद्भागवत कथा एवं रासलीला का शुभारम्भ भी किया गया। यह शोभा यात्रा श्री बंदीमाता मंदिर बाबूगंज, डालीगंज पल, मनकामेश्वर मंदिर होते हुए वापस बंदीमाता यज्ञ मंडप में विसर्जित हुई।
महंत देवेंद्र पुरी : गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर..
आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर महंत देवेंद्र पुरी महराज ने गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि-
सतगुरू की महिमा अनंत, अनंत किया उपकार।
लोचन अनंत उघाडिया, अनंत दिखावणहार॥
अर्थात सतगुरु की महिमा अनंत हैं उन्होंने मुझ पर अनंत उपकार किये है। उन्होंने मेरे ज्ञान के चक्षु (अनन्त लोचन) खोल दिए और मुझे अनंत (ईश्वर) के दर्शन करा दिए।
हरिद्वार जूना अखाड़ा के महंत मनोहर पुरी ने बताया की यह सम्मलेन 7 दिन तक चलेगा एवं 2 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंदिर का शिलान्यास, भूमिपूजन करके समापन समारोह आयोजित होगा। इस समारोह में देश दुनिया की जानी मानी हस्तिया भी शामिल होंगी। वहीँ आज के इस अवसर पर क्षेत्र के सभासद रेखा रंजीत सिंह, साधना शर्मा, रोहित राज एवं दल के अन्य कार्यकर्त्ता पूजा पुरी, रोशन पुरी, भूपेंद्र पुरी, राज भारती आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें – CM योगी रखेंगे बंदी माता मंदिर के जीर्णोद्धार की नींव
सच्चा शिष्य वही, जो गुरु के बताए ज्ञान को कभी न भूले
इस शुभ अवसर पर कोठारी महंत मनोहर पुरी महराज ने अपने गुरु देवेंद्र पुरी महराज की पूजा अर्चना की एवं सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की, “शिष्य गुरु से कितनी भी दूर क्यों न हो, वह उनके बताए हुए मार्ग पर ही चलता है। सच्चा शिष्य वही है, जो गुरु के बताए हुए ज्ञान को कभी भूले नहीं।”