Breaking News

धूम-धाम से मनाई जाएगी कल्याण सिंह की जन्म जयंती, पूर्व संध्या पर “राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं भजन संध्या” का भव्य आयोजन

लखनऊ। स्व. कल्याण सिंह के 91वें जन्म दिवस की पूर्व संध्या दिनांक 4 जनवरी 2023 को लखनऊ में लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के सामने प्रतिमा स्थल पर ‘नगर निगम लखनऊ’ एवं  ‘कल्याण सिंह सनातन सेवा स्मृति न्यास’ के संयुक्त तत्वाधान में “राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं भजन संध्या” कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है।

इस कार्यक्रम हेतु लखनऊ में कई स्थानों पर संगोष्ठी आयोजित हो रही है। इसी क्रम में आज इस कार्यक्रम को भव्यतम रूप से मनाने के लिए आज श्रद्धेय कल्याण सिंह जी के निकट रहें गो सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता के अलीगंज स्थित आवास पर न्यास के सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुईं।

लग्जरी होटल से कम नहीं होगी टेंट सिटी में व्यवस्थाएं, वॉच टॉवर से काशी के अर्धचंद्राकार घाटों का मिलेगा एरियल व्यू

बैठक में श्रद्धेय कल्याण सिंह जी से संबंधित संस्मरण एवं उनके द्वारा हिंदुत्व पर किए गए कृतित्व पर विशेष चर्चा की गई कि कैसे उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। साथ ही जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर प्रस्तावित “राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं भजन संध्या” हेतु अग्रिम योजना बनाते हुए व्यवस्थाओं और कार्यक्रम के स्वरूप पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस बैठक में प्रमुख रूप से न्यास के अध्यक्ष प्रशान्त भाटिया, महामंत्री प्रशान्त त्रिपाठी एवं कल्याण सिंह के संघर्षों के साथी मनोहर सिंह, जय कृष्ण सिन्हा, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, राधेश्याम गुप्ता, हरी शंकर बाजपाई, सुभाष ओझा, प्रवीण त्रिपाठी, बाबू लाल लोधी, उमेश सिंह, दुर्गेश सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित हुए।

About Samar Saleel

Check Also

संरक्षा अधिकारियों ने किया सरयू-करनैलगंज खण्ड पर विद्युतकर्षण लाइन का संरक्षा परीक्षण

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी)। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल (Northeast Railway Lucknow Division) द्वारा यात्री सुविधाओं के ...