Breaking News

अतिसंवेदनशील केद्रों की मांगी गई रिपोर्ट

लखनऊ। शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की रिपोर्ट मांगी है। सोमवार को सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों की बैठक में डीएम कौशल राज शर्मा ने सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को इस बाबत निर्देश दिए हैं।’
’डॉ.राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के सभागार में जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां पर मतदान के दौरान किसी प्रकार की धमकी, डराने अथवा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान किये जाने में बाधा पहुंचने की संभावना है, जैसे ऐसे गांव, संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की पहचान कर एक बार फिर सर्वे करा लिया जाए।’
’सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा प्रत्येक मतदेय स्थल के विस्तार क्षेत्र (कैचगेट एरिया) का भी भ्रमण कर लिया जाए तथा संबंधित थानाध्यक्षों, जोनल अधिकारियों व कर्मचारियों से भी परामर्श लिया जाए, ऐसे आबादी क्षेत्र का चिह्नंकन कर लिया जाए जहां स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव में बाधा पहुंच सकती है। बाधा पहुंचाने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी सूची तथा जोन सेक्टर के ऐसे आबादी वाले क्षेत्र को चिन्हित कर मैप में प्रदर्शित कर अपने क्षेत्र के संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध कराया जाए।’

About Samar Saleel

Check Also

कैसरगंज सीट पर अब भी सस्पेंस कायम, भाजपा के दो पैनलों में चार नामों पर हो रही चर्चा

कद्दावर, किलेबंदी और किरदार। अरसे तक जेहन में यही अल्फाज कैसरगंज की सियासत का खाका ...