Breaking News

कार्तिक पूर्णिमा-देव दीपावली पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

• सरकारी व निजी चिकित्सालयों को अलर्ट रहने का दिया निर्देश

• आकस्मिक स्थिति में आपातकालीन एवं एंबुलेंस सेवा को रखें दुरुस्त

वाराणसी। कार्तिक पूर्णिमा-देव दीपावली के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जनपद प्रशासन ज़ोरों से तैयारिया पूर्ण करने में जुटा है। स्वास्थ्य विभाग ने भी आकस्मिक स्थिति में चिकित्सीय व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जनपद स्तरीय सरकारी चिकित्सालयों को निर्देशित किया है। इसके साथ ही चिन्हित निजी चिकित्सालयों को भी आपातकालीन एवं एंबुलेंस सेवा को सक्रिय करने का निर्देश दिया है।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, डीडीयू राजकीय चिकित्सालय पाण्डेयपुर, एलबीएस चिकित्सालय रामनगर, ईएसआईसी पाण्डेयपुर के एसआईसी व चिकित्सा अधीक्षक एवं निजी चिकित्सालयों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर कार्तिक पूर्णिमा – देव दीपावली के अवसर पर किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सीय व्यवस्था को पूर्व से ही सुदृढ़ करने का निर्णय लिया। इस क्रम में एसएसपीजी, डीडीयू और एलबीएस में 50-50, जिला महिला में 20, प्रत्येक शहरी सीएचसी चौकाघाट, शिवपुर, दुर्गाकुंड में 5-5 बेड एवं एसवीएम चिकित्सालय भेलूपुर में 5 बेड आरक्षित करने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में औषधियों एवं आवश्यक उपकरणों की क्रियाशीलता को पूर्व से ही सुनिश्चित करने को कहा।

इमरजेंसी ड्यूटी में लगे चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया कि वह निर्धारित ड्रेस कोड एवं समयानुसार चिकित्सालय में उपस्थित रहकर चिकित्सकीय कार्य करना सुनिश्चित करें जिससे किसी भी आकस्मिकता के दृष्टिगत कोई विपरीत स्थिति न उत्पन्न हो। साथ ही 108/102 एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर को निर्देशित किया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में एम्बुलेंस की ससमय उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।

सीएमओ ने निजी चिकित्सालयों यथा रामकृष्ण मिशन होम ऑफ सर्विस, मारवाड़ी, माता आनंदमयी, आलोक, संवेदना, हिन्दू सेवा सदन, पीएमसी, शुभम, लक्ष्मी, मेडविन, बिड़ला और ओरियाना हॉस्पिटल में 10-10 बेड आरक्षित रखते हुये आपातकालीन व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उपलब्ध एबुलेंस सेवा को दुरुस्त रखा जाए, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति में उपयोग में लायी जा सके। इस संबंध में सीएमओ ने आईएमए व नर्सिंग होम एसोसिएशन बनारस शाखा के अध्यक्ष व सचिव से आग्रह किया कि अपने स्तर से उपरोक्त निजी चिकित्सालयों को दिशा-निर्देशों का अनुपालन के लिए निर्देशित करें।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता 

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...