Breaking News

अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए डबल इंजन की सरकार संकल्पित: कमलेश श्रीवास्तव

• विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत महानगर के तीन स्थानों पर लगाया गया कैम्प

अयोध्या। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत महानगर के तीन स्थानों पर कैम्प का अयोजन किया गया। अम्बेडकर नगर व निषाद नगर वार्ड ग्रामीण क्षेत्र के कर्मा कोड़री में आयोजित कैम्प में विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए डबल इंजन की सरकार संकल्पित: कमलेश श्रीवास्तव

कैम्प में शिकायतकर्ताओं को शिकायतों को सूची बद्ध किया गया। भाजपा नेताओं द्वारा सरकारी योजनाओं के लाभाथियों से सम्पर्क व संवाद किया गया। उपस्थित जनसमूह को केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।

👉टीएमसी महुआ मोइत्रा की सदस्यता समाप्त, सवाल पूछने के बदले कैश लेने की बात बोलना पड़ा भारी

अम्बेडकर नगर वार्ड में महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को बिना किसी भेदभाव दिया जा रहा है। पं दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धान्त पर पार्टी कार्य कर रही है। अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए डबल इंजन की सरकार संकल्पित है।

अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए डबल इंजन की सरकार संकल्पित: कमलेश श्रीवास्तव

मंडल अध्यक्ष रवि सोनकर, रामकुमार सिंह राजू, कैम्प के संयोजक जयप्रकाश श्रीवास्तव, सहसंयोजक जितेन्द्र निषाद सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। निषाद नगर वार्ड में महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बसंती सिंह व अनूसूचित मोर्चा के अध्यक्ष सूरज सोनकर व पूरा क्षेत्र के कर्मा कोड़री में महानगर उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, कार्यक्रम संयोजक प्रदीप सिंह, दिनेश मिश्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रह कर जनसमुदाय से सम्पर्क व संवाद कर समस्या का निराकरण करवाया।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...