Breaking News

यूपी बोर्ड की हाईस्‍कूल और इंटरमीड‍िएट परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी

• जिले में 70793 परीक्षार्थी होंगे शामिल

• जिले में100 केंद्रों की जारी हो चुकी है अनंतिम सूची

रायबरेली। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं कराने के लिए यूपी बोर्ड ने तिथियां घोषित कर दी है।इसके साथ ही परीक्षा की हलचल तेज हो गई है। बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से नौ मार्च तक कराई जाएंंगी।

👉भारत की मदद से श्रीलंकाई नौसेना के लिए बनाए जा रहे फ्लोटिंग डॉक का हुआ कील लेइंग समारोह

इस बार 70793 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। बोर्ड की ओर से अभी तक 100 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी हो गई है।नवंबर के आखिरी सप्ताह में बोर्ड परीक्षा कराने के लिए 100 केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की गई थी। इन सेंटरों पर आपत्तियां मांगने के साथ ही उनके निस्तारण की प्रक्रिया चल रही। डीएम ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों का सत्यापन करने का निर्देश दिए है। इसमें केंद्र काटने से विद्यालय संचालक परेशान हैं।

यूपी बोर्ड की हाईस्‍कूल और इंटरमीड‍िएट परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी

परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने के बाद विभागीय गतिविधियां तेज हो गई हैं। घोषित स्कीम में प्रथम पाली की परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षाएं दोपहर दो से शाम 5.15 बजे तक होंगी। 22 फरवरी को प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी और दूसरी पाली में वाणिज्य विषय की परीक्षा होगी। वहीं इंटर के सैन्य विज्ञान की परीक्षा प्रथम पाली और हिंदी की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी। नौ मार्च को परीक्षाएं समाप्त हाेंगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 जिले की स्थिति

  • अभी तक परीक्षा केंद्र -100
  • 70793 – कुल परीक्षार्थी
  • 30710 – इंटर के परीक्षार्थी
  • 40083 – हाईस्कूल के परीक्षार्थी

माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल-इंटर परीक्षा 2023 पर एक नजर

  • परीक्षा केंद्र- 118
  • हाईस्कूल में पंजीकृत परीक्षार्थी- 41,833
  • इंटर में पंजीकृत परीक्षार्थी- 32,052
  • कुल परीक्षार्थी -73935
  • इस वर्ष घटे परीक्षार्थी-3142
  • घटे परीक्षा केंद्र-18

जिले में परीक्षा की हो रही तैयारियों के विषय में जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार सिंह राणा से बात करने का प्रयास किया गया पर बात नही हो सकी। उनके किसी सहकर्मी ने फोन उठाया कहा साहब बाहर गए हैं अभी बात नही हो सकती।

विभागीय बाबू नही उठा रहे फोन

कई वर्षो से परीक्षा विभाग में डटे बाबू भी उदासीन हो गए हैं। परीक्षा विभाग देख रहे बाबू जयेंदु मिश्र से कई बार फोन पर बात करने का प्रयास किया गया पर फोन नही उठा।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा 

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...