Breaking News

‘थलाइवी’ के सेट पर कंगना रनोट ने जयललिता को दी श्रद्धांजलि

6 दिसंबर को तमिलनाडु की पूर्व सीमए जयललिता की तीसरी पुण्यतिथि है. इस मौके पर ‘थलाइवी’ के सेट पर कंगना रनोट ने जयललिता को अपनी श्रद्धांजलि दी. कंगना इन दिनों जयललिता की बायोपिक की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर विष्णु इंदुरी व शैलेष आर सिंह हैं, जबकि निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं.

तीन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म : ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि थलाइवी 26 जून 2020 को रिलीज होगी.थलाइवी के लिए कंगना ने10 नवंबर से शूटिंग प्रारम्भ कर दी है. फिल्म का प्रोडक्शन विष्णु इंदुरी कर रहे हैं. जबकि डायरेक्शन एल विजय का है.कंगना रनोट टाइटल भूमिका निभाएंगी. तीन भाषाओं में बन रही इस फिल्म के लिए उन्होंने भरतनाट्यम व तमिल लैंग्वेज की क्लास भी ली हैं.

तीन वर्ष पहले हुआ था जयललिता का निधन : छह बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता 75 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहीं. 68 वर्ष की आयु में लंग इन्फेक्शन के कारण 6 दिसंबर 2016 को उनका निधन हो गया था. चेन्नई के मरीना बीच पर उनकी समाधि बनाई गई है.

About News Room lko

Check Also

‘ये क्या बदतमीजी कर रहे हो’, चाहत को ‘गंवार’ कहने पर सलमान ने लगाई अविनाश को लताड़

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो ने फैंस के बीच हलचल मचा बढ़ा दी है। ...