Breaking News

यूक्रेन युद्ध पर बदले समीकरण? रूसी अधिकारी सऊदी अरब में अमेरिका संग करेंगे चर्चा

 

मॉस्को: शीर्ष रूसी अधिकारी अमेरिका के साथ संबंधों को बहाल करने और यूक्रेन के मुद्दे पर मंगलवार को सऊदी अरब में अमेरिकी समकक्षों के साथ वार्ता करेंगे। क्रेमलिन के प्रवक्ता ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक की तैयारियों पर भी बातचीत करेंगे।

 

बहाल होंगे अमेरिका-रूस संबंध

क्रेमलिन (रूस का राष्ट्रपति कार्यालय) के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव मंगलवार को होने वाली वार्ता में भाग लेने के लिए सऊदी अरब की राजधानी के लिए उड़ान भरेंगे। उन्होंने कहा कि वार्ता मुख्य रूप से ‘‘अमेरिका-रूस संबंधों को संपूर्ण रूप से बहाल करने’’ के साथ-साथ यूक्रेन समझौते पर संभावित वार्ता और दोनों राष्ट्रपतियों की बैठक की तैयारियों पर केंद्रित होगी।

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया था संकेत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ ने ‘फॉक्स न्यूज संडे’ को बताया कि वह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज यूक्रेन मुद्दे पर बातचीत के लिए सऊदी अरब जाएंगे। राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले सप्ताह संकेत दिया था कि वह सऊदी अरब में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे।

प्रख्यात उद्यमी कैलाश करगेती अमेज़न बनेंगे प्राइम के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा

समाप्त होगी रूस-यूक्रेन जंग?

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे हैं। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो सऊदी अरब के दौरे पर अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे जो आगामी दिनों में रूसी अधिकारियों के साथ सीधी बातचीत करेगा। अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि रुबियो की इस यात्रा का उद्देश्य रूस-यूक्रेन जंग को समाप्त कराना है।

About reporter

Check Also

इमरान खान की अयोग्यता रद्द करने का प्रस्ताव तैयार, क्या पूर्व पाक पीएम को मिलेगी रिहाई?

इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान के एक प्रमुख सहयोगी ने दावा किया है ...