लखनऊ। भाषाओं और बोलियों (languages and dialects) को लेकर एक बार फिर सियासत (Politics) सरगर्म हो गयी है। राष्ट्रीय लोकदल (RLD ) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री से ब्रजऔर भोजपुरी (Braj and Bhojpuri) बोली को शास्त्रीय भाषा (Classical Languages) घोषित किये जाने की मांग की है। जयंत चौधरी ने मंगलवार को केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से इस संबंध में पत्राचार किया।
राम मंदिर परिसर के ऊपर उड़ रहा था ड्रोन, सुरक्षा बलों ने मार गिराया
केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को प्रेषित पत्र में जयंत चौधरी ने कहा है कि ब्रजभाषा और भोजपुरी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने से उनकी समृद्ध विरासत संरक्षित होगी और उनके व्यापक प्रचार-प्रसार को बल मिलेगा।
जयंत चौधरी ने कहा है कि यह भारत की भाषाई विविधता के सम्मान और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण की दिशा में एक अहम पहल है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में उर्दू भाषा को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया है।
सीएम योगी ने कहा कि सपा के लोग आम लोगों के बच्चों को उर्दू पढ़वाकर मौलवी बनाना चाहते हैं। सीएम के हमले के बाद सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने उर्दू के पक्ष में अपनी बात रखी।