प्रसिद्ध कॉमेडियन के पांव इन दिनों जमीं पर नहीं हैं। दरअसल, 10 तारीख को ही कपिल के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है व 12 तारीख को कपिल ने अपने विवाह की सालगिरह मनाई। इस मौके पर कपिल ने पोस्ट लिखकर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा कि आज हमारी विवाह की सालगिरह है। जो प्यार व सम्मान आपने हमें व हमारी बेटी को दिया, उसके लिए आप सभी का शुक्रिया। भगवान ने जो उपहार हमें दिया उसका जितना भी शुक्रिया अदा किया जाए, उतना कम है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- कपिल शर्मा ने गिन्नी के बारे में बताया कि वह बेहद पॉजिटिव लड़की हैं। उनकी जिंदगी को गिन्नी ने खुशियों से भर दिया। पिछला एक वर्ष व्यक्तिगत व प्रोफेशनल दोनों उपायों से उनके लिए शानदार रहा। गिन्नी अपने आसपास के लोगों का बहुत ख्याल रखती हैं। पिछले 1 वर्ष से हमारे बीच एक भी लड़ाई नहीं हुई। कोई छोटी-मोटी बात होती भी है तो मां को इसके बारे में कुछ पता नहीं होता।
बता दें कि पापा बनने के बाद कपिल शर्मा सेट पर पहुंचे तो उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कपिल की टीम ने केक मंगाया, जिसे काटकर कपिल ने सभी के साथ खुशी बांटी