Breaking News

गणेश चतुर्थी को लेकर कर्नाटक सरकार ने जारी किया नया आदेश, मूर्ति विसर्जन में सिर्फ इतने लोग होंगे शामिल

कर्नाटक में गणेश चतुर्थी को लेकर राज्य सरकार की ओर से नए आदेश जारी किए गए हैं. राज्य सरकार की ओर से पांच दिवसीय गणेश चतुर्थी समारोह को लेकर कई कड़े नियम बनाए गए हैं.

 

बसवराज बोम्मई सरकार ने इस दौरान रात का कर्फ्यू लगाते हुए कहा है कि राज्य में रात नौ बजे के बाद कोई भी उत्सव नहीं होगा. वकर्नाटक सरकार ने कहा, ”मूर्ति विसर्जन के दौरान 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं.

रात नौ बजे के बाद किसी भी तरह का उत्सव नहीं होगा. इस दौरान रात का कर्फ्यू जारी रहेगा.” साथ ही सरकार ने लोगों से अपील की है पूजा के दौरान शांति बनाए रखें और कोरोना के नियमों का पालन करें.

सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक केवल इको-फ्रैंडली गणेश मूर्तियों की स्थापना की अनुमति दी गई है. राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देश में बताया गया है कि गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान भोजन और प्रसाद बांटने की अनुमति नहीं दी गई है.

About News Room lko

Check Also

मिसाल बनी किसान परिवार की आरती बसवाल : नीट 2025 में 239वीं रैंक लेकर डॉक्टर बनने का सपना किया साकार

राजस्थान के बूंदी ज़िले की नैनवां तहसील के छोटे से गाँव धनवा की रहने वाली ...