Breaking News

स्टेज शो के दौरान कार्तिक आर्यन को लगी चोट, तेज दर्द से जूझते रहे एक्टर

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे उनके फैन्स परेशान हो सकते हैं। एक लाइव स्टेज शो के दौरान कार्तिक आर्यन को चोट गई लगी है।

कार्तिक एक लाइव स्टेज शो में डांस परफॉर्मेंस दे रहे थे, तभी उनका एंकल (एड़ी/टखना) मुड़ गया, जिसके चलते उन्हें चोट लग गई। कार्तिक करीब 20-30 मिनट तक तेज दर्द में रहे, लेकिन शांत रहे। रिपोर्ट् के मुताबिक कार्तिक आर्यन अब पहले से बेहतर हैं।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कार्तिक करीब 20-30 मिनट तक उस तेज दर्द में ही रहे, जब तक मेडिकल हेल्प नहीं आई। सूत्र ने कहा, ‘मेडिकल टीम और फिजियोथेरेपिस्ट ने कार्तिक के एंकल की जांच की और उसके बाद उन्हें आराम मिला। इसकी बाद कार्तिक को उनकी वैन में पहुंचाया गया, हालांकि कार्तिक उस वक्त भी दर्द में थे। हैरानी और सबसे बड़ी बात ये है कि हम सभी परेशान थे, लेकिन कार्तिक एक दम शांत थे।’रिपोर्ट के मुताबिक अब कार्तिक पहले से बेहतर हैं।

रिपोर्ट में सूत्र के हवालें से बताया, ‘कार्तिक आर्यन इवेंट का क्लोजिंग एक्ट परफॉर्म कर रहे थे और भूल भुलैया 2 से अपना सिग्नेचर स्टेप कर रहे थे, तभी उनका एंकल मुड़ गया, और वो पैर तक नहीं हिला पा रहे थे। कार्तिक का एंकल ऐसा मुड़ा कि उनका पैर हवा में ही रह गया और वो उसे दोबारा स्टेज तक पर नहीं रख पा रहे थे। शुरुआत में सभी को लगा कि कार्तिक प्रैंक कर रहे हैं, लेकिन तुरंत ही सभी समझ गए कि उन्हें चोट लगी है।’ बता दें कि कार्तिक अपनी एक्टिंग के साथ ही साथ अपनी क्यूट स्माइल और बेहतरीन डांस मूव्स के लिए जाने जाते हैं। कार्तिक आर्यन हर फिल्म या गाने में ऐसा डांस करते हैं, जो ट्रेंड होने लगता है।

 

About News Room lko

Check Also

विक्की का स्टाइल देख नाराज हो जाती हैं कैटरीना? कहा- मुझे पीछे खींचते हुए…

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) कल यानी 1 दिसंबर को ...