Breaking News

रजनीकांत के साथ नजर आए प्रभास, तस्वीर देख उड़े फैस के होश

‘बाहुबली’ फेम अभिनेता प्रभास (Prabhas) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिस में वो सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth)और शिव राजकुमार (Shiva Rajkumar) के साथ नजर आ रहे हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिस में रजनीकांत और शिव राजकुमार के साथ प्रभास नजर आ रहे हैं। तस्वीर में प्रभास काफी मोटे और अजीब से दिख रहे हैं, जिस वजह से फैन्स परेशान हो गए हैं। लेकिन आपको बता दे कि ये तस्वीर फेक है और इसे एडिट किया गया है। हकीकत में प्रभास, रजनीकांत और शिव राजकुमार के साथ नहीं थे, जबकि किसी ने साथ में मौजूद तीसरे शख्स को मोर्फ करके वहां प्रभास का चेहरा लगा दिया।

इस फोटो के वायरल होने की खास वजह प्रभास का लुक है। तस्वीर में प्रभास के बाल लंबे दिख रहे हैं और साथ ही काफी मोटे भी। इस तस्वीर में प्रभास को पहचानना ही मुश्किल हो रहा है। हालांकि इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और ही है, जो हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।

About News Room lko

Check Also

मनोरंजन, हँसी और रोंगटे खड़े कर देगी संजय दत्त की “भूतनी”

Mumbai। संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक दमदार अवतार में वापस आ गए हैं, लेकिन इस ...