Breaking News

बॉलीवुड के लिए आई बुरी खबर, नहीं रहे ‘केदारनाथ’ फेम अरुण बाली, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है।अरुण बाली ने सुबह 4:30 मिनट पर आखिरी सांस ली। वह कई दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम कर चुके थे।परिवार के मुताबिक वे न्यूरोमस्कुलर बीमारी से जूझ रहे थे। इससे उन्हें बोलने में परेशानी होती थी।

कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुके एक्टर अरुण बाली  का निधन हो गया है। 79 साल की उम्र में अरुण बाली ने मुंबई में आखिरी सांस ली।

अरुण का जन्म लाहौर में 1942 में हुआ था। उन्होंने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की। अरुण बाली ने टीवी में अपने अलग-अलग किरदारों से खूब नाम कमाया।अरुण बाली ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक से की थी।

राजू बन गया जेंटलमैन, खलनायक, जब वी मेट, फूल और अंगारे, केदारनाथ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने ‘नीम का पेड़’, ‘दस्तूर’, ‘चाणक्य’, ‘देख भाई देख’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘शक्तिमान’, ‘स्वाभिमान’, ‘देस में निकला होगा चांद’, ‘कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन’, ‘वो रहने वाली महलों की’ और ‘देवों के देव महादेव’ जैसे मशहूर और पॉपुलर सीरियलों में काम किया था।

About News Room lko

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...