Breaking News

हत्यारोपी पति गिरफ्तार

लखनऊ- राजधानी की मलिहाबाद पुलिस एक दहेजहत्यारोपी पति को धर दबोचने का दावा किया है । गौरतलब है की गिरफ़्तार आरोपी के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 30 मार्च को भाईदासखेड़ा मजरा ससपन थाना मलिहाबाद निवासी गिरधारी पुत्र सरजू ने अपनी बेटी सीमा (30)की हत्या के संबध में पति चन्द्रशेखर, चन्द्रशेखर का बहनोई लाला के विरूद्घ धारा 498 ए/304बी व धारा 3/4 डीपी एक्ट का केस मलिहाबाद थाने में दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद कर रहे थे। उनके निर्देश पर एसआई रामफल मिश्रा शनिवार को सैदपुर भौंसा थाना मलिहाबाद निवासी आरोपी पति चन्द्रशेखर पुत्र छेदी को ग्राम सैदपुर भौंसा से गिरफ़्तार कर लिया।

About Samar Saleel

Check Also

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

कोटद्वार:  एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...