लखनऊ- राजधानी की मलिहाबाद पुलिस एक दहेजहत्यारोपी पति को धर दबोचने का दावा किया है । गौरतलब है की गिरफ़्तार आरोपी के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 30 मार्च को भाईदासखेड़ा मजरा ससपन थाना मलिहाबाद निवासी गिरधारी पुत्र सरजू ने अपनी बेटी सीमा (30)की हत्या के संबध में पति चन्द्रशेखर, चन्द्रशेखर का बहनोई लाला के विरूद्घ धारा 498 ए/304बी व धारा 3/4 डीपी एक्ट का केस मलिहाबाद थाने में दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद कर रहे थे। उनके निर्देश पर एसआई रामफल मिश्रा शनिवार को सैदपुर भौंसा थाना मलिहाबाद निवासी आरोपी पति चन्द्रशेखर पुत्र छेदी को ग्राम सैदपुर भौंसा से गिरफ़्तार कर लिया।