Breaking News

घर-प्रतिष्ठान की छत पर रखें पानी का सकोरा, फोटो खींचकर भेजें और पाएं सम्मान

हाथरस:  हाथरस की जिला पर्यावरण समिति की ओर से भीषण गर्मी में पक्षियों को राहत पहुंचाए जाने के लिए पहल की जा रही है। 2 जून को डीएम अर्चना वर्मा ने लोगों को मिट्टी के सकोरा देकर पक्षियों को पानी पिलाने की अपील की। समिति की अध्यक्ष अर्चना वर्मा ने पक्षियों को बचाए जाने की आम लोगों से अपील की। डीएम ने कलक्ट्रेट परिसर में, हतीसा ओवरब्रिज के पास और तालाब चौराहा ओवरब्रिज के नीचे लोगों को मिट्टी के सकोरे बांटे। इस दौरान लोगों से कहा, भीषण गर्मी में पक्षियों को बचाना हमारा कर्तव्य है। उन्हें छाया देने के साथ ही छत व घर के आंगन में ठंडा पानी आदि की व्यवस्था करें। कहा, पक्षियों के साथ अन्य जानवारों का भी ख्याल रखें।

हर घर सकोरा, चिड़ियों का है बसेरा
समिति की ओर से हर घर सकोरा, चिड़ियों का है बसेरा प्रतियोगिता शुरू की है। इसमें लोग अपने घरों व प्रतिष्ठानों की छतों पर चिड़ियों के लिए पानी का सकोरा रखा होने व चिड़ियों के पानी पीते हुए की फोटो को समिति पदाधिकारियों को भेजनी होगी। 7579017770, 9457110033, 9058001761 पर फोटो भेज सकते हैं। प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

About News Desk (P)

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...