Breaking News

ट्रक के केबिन में मिला चालक का शव, मुंह से निकल रहा था खून; पुलिस कर रही जांच

मैनपुरी:  उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार को ट्रक में चालक का शव मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक कुरावली क्षेत्र का रहने वाला था। उसके मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस ने चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना बरनाहल थाना क्षेत्र के नवाटेड़ा चौराहा के पास की है। सुबह कुछ लोग उधर से गुजर रहे थे। उन्होंने चौराहे पर एक ट्रक खड़ा देखा। इसका दरवाजा खुला था। चालक अचेत अवस्था में पड़ा था। उसके मुंह से खून निकल रहा था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। आसपास के लोगों से बात करके जानकारी ली। मृतक की जेब में मिले कागजात के आधार पर ट्रक चालक की पहचान रामपाल सिंह (30) गांव सूपा बेलाहार, कुरावली के रूप में हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि ट्रक का दरवाजा खुला था। पंखा चल रहा था। किसी दवा के रिएक्शन होने के बारे में भी जानकारी मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

About News Desk (P)

Check Also

75 करोड़ रुपये से होगा भीड़ प्रबंधन, अमेरिका और इटली के इन शहरों का भी नाम

काशी के भीड़ प्रबंधन का समाधान निकालने के लिए विश्व भर के इनोवेटर्स को आमंत्रित ...