Breaking News

त्यौहार में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए तीन फेरों में चलाई जायेगी नई दिल्ली-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहार में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 04068/04067 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 21, 26 एवं 29 अक्टूबर को नई दिल्ली से तथा 22, 27 एवं 30 अक्टूबर को सहरसा से 03 फेरों के लिए चलाई जाएगी।

04068 नई दिल्ली-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 21, 26 एवं 29 अक्टूबर को नई दिल्ली से 00.05 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 03.50 बजे, बरेली से 05.50 बजे, लखनऊ से 11.25 बजे, गोण्डा से 14.00 बजे, गोरखपुर से 16.55 बजे, छपरा से 20.05 बजे, हाजीपुर से 21.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 22.40 बजे, समस्तीपुर से 23.45 बजे, दूसरे दिन बरौनी से 00.55 बजे, खगड़िया से 01.47 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 02.47 बजे छूटकर सहरसा 03.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा 04067 सहरसा-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 22, 27 एवं 30 अक्टूबर, 2022 को सहरसा से 07.00 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 07.22 बजे, खगड़िया से 08.07 बजे, बरौनी से 09.15 बजे, समस्तीपुर से 10.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 11.10 बजे, हाजीपुर से 12.15 बजे, छपरा से 14.00 बजे, गोरखपुर से 17.10 बजे, गोण्डा से 19.35 बजे, लखनऊ से 22.05 बजे, दूसरे दिन बरेली से 01.00 बजे तथा मुरादाबाद से 02.25 बजे छूटकर नई दिल्ली 07.10 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी 09, शयनयान श्रेणी के 13 तथा एस.एल.आर. के 02 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेगे।

आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 26 अक्टूबर को

रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहरों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 04028/04027 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 26 अक्टूबर को तथा मुजफ्फरपुर से 27 अक्टूबर को 01 फेरे के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

04028 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर, 2022 को आनन्द विहार टर्मिनस से 12.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 15.35 बजे, चन्दौसी से 17.25 बजे, लखनऊ से 23.15 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर 04.45 बजे, छपरा से 07.45 बजे तथा हाजीपुर से 09.20 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 10.25 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 04027 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 27 अक्टूबर, 2022 को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 13.55 बजे, छपरा से 15.35 बजे, गोरखपुर से 18.45 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 00.35 बजे, चन्दौसी से 04.30 बजे तथा मुरादाबाद से 05.40 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 10.10 बजे पहुॅचेगीं। इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 11 तथा एस.एल.आर. के 02 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेगे।

रिपोर्ट- दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...