Breaking News

खालसा चौक का लोकार्पण

लखनऊ। आज देव दीपावली के अवसर पर आलमबाग के टेढ़ी पुलिया का नामकरण खालसा चौक कर लोकार्पण महापौर संयुक्ता भाटिया ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ द्वीप प्रज्वलित कर किया।

महापौर ने बताया कि आलमबाग रोड से कैंट की ओर जाने वाला चौराहा, जिसे पहले आम बोलचाल की भाषा मे टेढ़ी पुलिया कहा  जाता था, उसे सिख समाज की मांग पर “खालसा चौक” कर दिया गाय है। इसका लोकार्पण आज उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ किया गया है।

महापौर ने आगे बताया कि कल गुरुपर्व के पावन  मौके पर प्रातः 9:30 बजे आलमबाग गुरुद्वारे के पास “ऐतिहासिक साहिबजादे पार्क” का शिलान्यास किया जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

Surya Sainik School: शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रथम पालक उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न

Lucknow। सूर्या सैनिक स्कूल, लखनऊ (Surya Sainik School) ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 (Academic Session ...