Breaking News

हर जरूरतमंद की मदद को सहयोग कर रहा KHF संगठन

मध्य प्रदेश के पन्ना जिला की पवई विधानसभा क्षेत्र 58 से आने बाली समाज सेविका अर्चना सिंगरौल ने KHF संगठन की घोषणा की। KHF संगठन का पूरा नाम Kaushalya Humanity Foundation है। संगठन के बारे में जानकारी देते हुए अर्चना सिगरौल ने बताया हमारा उद्देश्य जैसे गरीब परिवारों को को मुफ्त भोजन कराना, जूता चप्पल, कपड़ा, फल फ्रूट, वितरण करना। वृक्षारोपण, नशामुक्ति, निःशुल्क कैंप व दवा, कम्बल वितरण, गरीब असहाय का मकान बनवाना, समाज के लोगों को सामाजिक सुरक्षा दिलाने के लिए विशेष उपाय करना है। इसके साथ ही दुर्घटना, बिमारी, वृद्धावस्था आदि में जरूरी सहायता, बीमा और संरक्षण एवं रोजगार/स्वरोजगार, पुनर्वास जैसे विषय भी शामिल हैं।

हर जरूरतमंद की मदद को सहयोग रहा KHF संगठन

अर्चना बताती हैं उनकी टीम लोगों को स्वास्थ संबंधी घातक संक्रामक बीमारियों जैसे टीबी, एड्स, मलेरिया, कैंसर, मधुमेह, फाइलेरिया, पोलियो, हेपेटाइटिस, आकस्मिक, बीमारियों, जैसे कोविड आदि के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं गरीब असहाय व्यक्तियों की निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में सहयोग करती है।

👉मोदी की हैट्रिक के लिए चुनावी पिच मजबूत करेंगे संघ और भाजपा, दलित और पिछड़ों पर जोर

सिर्फ इतना ही नहीं उनका उद्देश्य भारतवर्ष के अनेक राज्यों में पुस्तकालय, वाचनालय, सामुदायिक केंद्र, वृद्ध आश्रम, अनाथ आश्रम, गुरुकुल, अध्यापक उपासना केंद्र, मंदिर, योग साधना केंद्र, धर्मशाला, महिला कल्याण आश्रम, बालक-बालिका कल्याण आश्रम, नशा मुक्ति केंद्र एवं अनुसंधान केंद्रों की स्थापना करना तथा उनका संचालन करना है।

हर जरूरतमंद की मदद को सहयोग रहा KHF संगठन

अर्चना ने बताया, कमजोर वर्ग की महिलाओं, पुरुषों, बालक-बालिकाओं के भोजन, आवास, रोजगार आदि व्यवस्था करने के साथ ही उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याण एवं सामाजिक उत्थान से संबंधित कार्यक्रमों जैसे डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, हुनर हाट सीखो और कमाओ आदि योजनाओं से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही हैं।

👉धरती की तरफ तेजी से आ रहा है यह दुश्मन, 22 एटम बम के बराबर ताकत, सब कुछ हो जाएगा बर्बाद !

इस संगठन में अर्चना सिंगरौल की बहन अंजू सिगरौली भी उनके साथ सहयोग कर रही हैं, जिसमें भाई नरेन्द्र सिगरौल का भी भरपूर सहयोग मिलता है। अर्चना सिंगरौल की माने तो वह 15 साल की उम्र से जनसेवा का काम कररहीं हैं। इसके साथ ही वो दिल्ली यूनिवर्सिटी में BA की छात्रा भी हैं।

About Samar Saleel

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...