Breaking News

ऋण माफी योजना अंतर्गत किसान सम्मेलन संपन्न

बीनागंज। मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसानो के कर्ज माफी हेतु जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत तहसील कुम्भराज क्षेत्र अंतर्गत किसानों के ऋण माफी हेतु ,ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र एवं सम्मान पत्र वितरण हेतु मंडी प्रांगण कुम्भराज में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विधायक चॉचौडा लक्ष्मण सिंह रहे एवं विशेष अतिथि के तौर पर आधार बाई बिजौरी अध्यक्ष जनपद पंचायत चॉचौडा, आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ऋण माफी योजना कार्यक्रम का

ऋण माफी योजना कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । एस बी जाटव एसडीओ कृषि विभाग द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई, डॉ . वरूण कुमार जादौन कृषि वैग्यानिक द्वारा किसानो को कृषि संबंधी जानकारी दी गई ।

उसके बाद विशेष अतिथि एवं मुख्य अतिथियो द्वारा कर्ज माफी के संबंध में अपना संबोधन दिया गया,जिसमे मुख्य अतिथि माननीय विधायक द्वारा किसानों को ऋण माफी योजना के साथ सहकारिता आन्दोलन एवं किसानो द्वारा सहकारी बैंक संगठन बनाये जाने हेतु अपना उद्बोधन दिया गया।

सीसीबी बैंक द्वारा चिन्हित किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र एवं सम्मान पत्र वितरण किया गया कार्यक्रम का आभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव लगाटे द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ बडी संख्या में किसान उपस्थित रहे। तथा डॉ. अमित सिंह तहसीलदार , डीएस कुशवाह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, अतुल शर्मा नायब तहसीलदार, भगवान सिंह मीणा बीपीओ ,नंदराम अहिरवार ब्लॉक समन्वयक, तहसील कुम्भराज के सभी बैंकों के बैंक अधिकारी, समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव ग्राम रोजगार सहायक सरपंच ,एडीईओ, पीसीओ,आर एई ओ, आदि भी उपस्थित रहे।
विष्णु शाक्यवार

 

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...