Breaking News

KMC Bhasha Vishwavidyalaya: छात्रों ने स्वच्छता के प्रति समाज को किया प्रेरित

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (Khwaja Muinuddin Chishti Bhasha Vishwavidyalaya) की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई-7 द्वारा ‘स्वच्छता एवं समाज’ (Cleanliness and Society) विषय पर एक विशेष जागरूकता सत्र (Awareness Session) का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करना और युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्व (Social Responsibility) के प्रति संवेदनशील बनाना था।

कार्यक्रम का नेतृत्व इकाई-7 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीष कुमार ने किया। सत्र के दौरान स्वयंसेवकों ने स्वच्छता पर विचार-विमर्श किया और विश्वविद्यालय परिसर के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया। इस पहल के तहत स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ जीवनशैली अपनाने, सार्वजनिक स्थलों की सफाई बनाए रखने तथा स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।

अभियान में NSS स्वयंसेवकों वंश गुप्ता, नमरा रफत, अदिति दीक्षित, प्रभात, शाक्षी वर्मा, सनी गौतम और रितिका मिश्रा सहित कई छात्रों ने सक्रिय सहभागिता की। प्रतिभागियों ने सामूहिक प्रयासों के ज़रिए स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया और नागरिक चेतना को जाग्रत किया।

इस अवसर पर डॉ मनीष कुमार ने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत आदत नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक आंदोलन है जो राष्ट्र को स्वस्थ, सुरक्षित और समृद्ध बनाने में सहायक है। जब युवा इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाते हैं, तो सकारात्मक परिवर्तन स्वाभाविक रूप से आकार लेता है।

NSS इकाई-7 की यह पहल छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी, नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी ।

About reporter

Check Also

सर्वधर्म प्रार्थना सभा: पहलगाम आतंकी हमले से आहत धर्मगुरूओं ने की आतंकवाद की सख्त निन्दा

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 28 लोगों के ...