Breaking News

KMCLU: NSS स्वयंसेवकों ने सीखे पर्यावरण संरक्षण के गुर

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMCLU) की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर (Special Camp) के दूसरे दिन पर्यावरण संरक्षण (Environmental Protection) विषय पर संगोष्ठी (seminar) संपन्न हुई। संगोष्ठी में वक्ताओं ने सुरक्षित भविष्य (Safe Future) के लिये पर्यावरण की सुरक्षा को आवश्यक बताया। इस मौके पर विद्यालय में नीम, पीपल, बरगद का रोपण किया गया।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ बृजेश कुमार दुवेदी ने कहा कि विश्व मे भारत के पास केवल 2 प्रतिशत भूमि है, परन्तु यहां विश्व की 17 प्रतिशत जनसंख्या का घर है। इससे सीमित संसाधनों के बाबजूद नेतृत्व क्षमता और व्यक्तिगत विकास की आवश्यकता और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका योग माया ने बताया कि एक प्रभवशाली व्यक्तित्व समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। शिक्षिका डॉ उषा सिंह ने कहा की सबसे पहले पर्यावरण की सुरक्षा अपने घर से शुरू होती है। हमको अपने घरों में किचन गार्डन तैयार करना चाहिए। इसमें हमें औषधीय पौधे जैसे की तुलसी, गिलोय एवं हल्दी आदि लगाने चाहिए।

संगोष्ठी में कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीष कुमार ने कहा कि सुरक्षित भविष्य के लिये पर्यावरण की सुरक्षा जरुरी है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों में पर्यावरण सुरक्षा संस्कार था। वह प्रकृति से आवष्यकताभर ही लेते थे। हमें पूर्वजों से सीख लेते हुए पर्यावरण के अनुकूल खुद को ढालना चाहिए। इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने भी अपने अपने विचार रखे।

About reporter

Check Also

450 वर्ष पुराना है शिवलिंग, यहां औरंगजेब भी हारा; भगदड़ में हुई दो की मौत.. 46 घायल

बाराबंकी: जिले की हैदरगढ़ तहसील मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर गोमती के तट पर मनमोहक हरियाली ...