Breaking News

बोले धीरेंद्र शास्त्री- ये देश महराणा प्रताप, शिवाजी जैसे वीरों का- औरंगजेब का बताना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण

कुशीनगर:  हिंदू समाज जागृत हो रहा है। इसके चलते हिंदुओं की दिशा और दशा दोनों बदल रही है। पुन: प्राचीन संस्कृति का ध्वजा पताका विश्व में फहराएगा। अब हर हाल में भारत हिंदू राष्ट्र बन कर रहेगा। ये बातें बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने कही।

बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले स्थित भोरे में आयोजित श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार में जाने के लिए बृहस्पतिवार को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चार्टर प्लेन से उतरे के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि कुशीनगर ज्ञान और तप की धरा है। इसका कण-कण पवित्र है।

उन्होंने कहा कि कथा के आयोजन का उद्देश्य बिहार वासियों में सनातन का प्रचार करना। हर हाल में हिंदू मजबूत हो। हिंदू कटे न, हिंदू बंटे न। यही उद्देश्य लेकर जीवन जी रहा हूं। उसी जीवन यात्रा के क्रम में यहां आना हुआ है। बिहार से मेरा पुराना नाता है।

महाराष्ट्र विधानसभा में सपा के विधायक अबू आसिम आजमी के मुस्लिम शासक औरंगजेब को महिमा मंडित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस देश में छत्रपति शिवाजी की वीर गाथा गाई जाए, छत्रपति सम्भा, महाराणा प्रताप, रानी लक्ष्मीबाई के वीरता की चर्चा हो, वहां औरंगजेब जैसे व्यक्ति की प्रशंसा हो इससे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ और हो नहीं सकता।

देश की बयार बदल रही है। देश की दशा और दिशा दोनों बदल रही है। एक-एक करके सब चुकेगा। निश्चित रूप से पुन: प्राचीन भारतीय संस्कृति का ध्वजा-पताका फहराएगा।

About News Desk (P)

Check Also

Lucknow University देश के शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों में शुमार, एडुरैंक 2025 रैंकिंग में महत्वपूर्ण उपलब्धि

लखनऊ। Lucknow University ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए एडुरैंक 2025 रैंकिंग (Edurank 2025 Ranking) ...